आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग पर हमला बोला है। पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि चूंकि दिल्ली हाई कोर्ट ने एलजी को राजधानी का ‘प्रशासनिक प्रमुख’ बताया है, इसलिए यहां की जनता को अपनी समस्याएं लेकर नजीब जंग के पास ही जाना चाहिए। सीएम अरविंद केजरीवाल की गैर मौजूदगी में सीनियर पार्टी नेताओं ने कहा कि उन्हें जुडिशरी में पूरा भरोसा है, लेकिन वे उसके फैसले से असहमत हैं।
आप प्रवक्ता आशुतोष ने कहा, ‘गुरुवार को आए फैसले के बाद हालात बदल गए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली सरकार आम जनता के भले के लिए जो काम कर रही थी और हम जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे, उसे एलजी उसी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से आगे बढ़ाएंगे।’ आशुतोष ने कहा, ‘हम दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले की इज्जत करते हैं, लेकिन हम इससे असहमत हैं। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला देगी। एक पार्टी के तौर पर हम संविधान और जुडिशरी की इज्जत करते हैं। हम हाई कोर्ट के फैसले का पालन करेंगे।’ आशुतोष ने आगे कहा, ’49 दिन की केजरीवाल सरकार के दौरान मुकेश अंबानी और शीला दीक्षित के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी। एलजी को इस मामले को आगे बढ़ाना चाहिए और सीएनजी फिटनेस स्कैम में एक्शन शुरू करना चाहिए।’ आशुतोष के मुताबिक, जब तक मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, उन्हें उम्मीद है कि एलजी अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे और आप की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को जारी रखेंगे।