गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में शराबबंदी होने के बावजूद इस त्रासदी में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात एक शुष्क प्रदेश है। गुजरात में शराबबंदी भी है। इसके बावजूद वहा शराब कहां से आ रही है। उन्होंने कहा 15 साल में वहां 845 से अधिक लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। उन्होंने सवाल किया कि इतना बड़ा नेटवर्क किन राजनेताओं के संरक्षण में चल रहा है। शराबबंदी से सरकार को 15,000 करोड़ का नुकसान हो रहा है, लेकिन इसे खुलेआम बेचा जा रहा है तो यह पैसा किसकी जेब में जा रहा है?’
भारद्वाज ने कहा कि सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री जी 15 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, प्रधानमंत्री का गृह स्टेट है, 27 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। साथ ही वहां शराबबंदी है। गुजरात ड्राई स्टेट है। उसके बाद इतने बड़े लेवल पर शराब का जो नेटवर्क है। यह बिना सरकार की इजाजत के कैसे चल सकता है।
सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि गुजरात में कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां नकली शराब न मिलती हो। उन्होंने कहा कि गुजरात के अंदर कोई ऐसा शहर नहीं है, जहां शराब की होम डिलीवरी न होती हो। आप प्रवक्ता ने कहा कि गुजरात में हर महीने किसी ने किसी जिले में जहरीली शराब पीने से मरने की घटना सामने आती। वहां जहरीली शराब पीकर मरने की घटना एक आम बात हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि गुजरात के जिस गांव में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हुई है। वहां के सरपंच ने मार्च में पुलिस में एक लिखित रिपोर्ट लिखाई थी। जिसमें उसने बताया था कि हमारे गांव में खुलेआम शराब बेची जा रही है। अगर इसको बंद नहीं किया गया तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
वहीं भूपेन्द्र पटेल सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। सोमवार को सीएम पटेल ने एक हाई लेवल मीटिंग की और अफसरों को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
