Delhi News: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए दावा किया कि उन्हें पीटने के आरोपी बिभव कुमार को पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान का चीफ एडवाइजर बना दिया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिभव कुमार को हमारे सांसद एनडी गुप्ता के घर में बसाया गया है।
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘मुझे मारने पीटने के लिए अरविंद केजरीवाल ने अपने लाडले गुंडे बिभव कुमार को बड़े बड़े ईनाम दिये हैं। पंजाब मुख्यमंत्री के चीफ का बेशकीमती पद जो की राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक पद है। पंजाब पुलिस का DGP, सरकार का चीफ सेक्रेटरी अब गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं। पंजाब के प्रतिभाशाली युवा देश छोड़कर जा रहे हैं और यहां गुंडों को लाखों रुपये की तनख़्वाह, गाड़ियां-बंगले और नौकर चाकर दिये गए हैं।’
एनडी गुप्ता का घर छीना गया- स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा, ‘हमारे वरिष्ठ सांसद एनडी गुप्ता को उनके सांसद कोटे के बंगले 10, Ferozshah Road से निकालकर इस गुंडे को उनके घर में बसाया गया है। इस उम्र में उनसे उनका घर छीना गया। ये गुंडा इस घर में गैरकानूनी ढंग से रह रहा है। सवाल ये है कि जिस आदमी को सुप्रीम कोर्ट तक ने गुंडा कहा, उसको बेल की शर्तों का उल्लंघन करते हुए क्यों केजरीवाल द्वारा इतना बढ़ावा दिया जा रहा है। सोचिए कितने राज छुपे होंगे इस आदमी के पास।’
स्वाति मालीवाल ने भगवंत मान से किया सवाल
स्वाति मालीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल करते हुए कहा कि मैं भगवंत मान से पूछना चाहती हूं कि अगर गुंडे पंजाब सरकार चलायेंगे, तो पंजाब की महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी? आपके भी घर पर बहन बेटी हैं। एक मुख्यमंत्री को अपने आपको इस प्रकार रबर स्टांप नहीं बनने देना चाहिए। बता दें कि दिल्ली में बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के बीच काफी लंबा विवाद चला था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था। इस मामले के बाद से ही स्वाति मालीवाल की आम आदमी पार्टी से दूरी देखी जा रही है।