आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने खुद व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने इस संबंध में ट्वीट किया है। वहीं, ट्वीट करने के कुछ देर बाद उन्होंने नई दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में बुधवार (3 जुलाई) को शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संजय सिंह ने किया यह ट्वीट: आम आदमी पार्टी के नेता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट में लिखा, ‘‘कानून व्यवस्था की हालत लगातार चरमराती जा रही है। नफरत फैलाने वाले बेखौफ हैं। मेरे फोन पर 9510591715 से कॉल आई। मेरे साथी अजित त्यागी ने फोन उठाया। फोन करने वाले ने मुझे और अरविंद केजरीवाल को गाली-गलौज और मारने की धमकी दी, लेकिन फिर भी मेरा पैगाम मोहब्बत है, जहां तक पहुंचे।’’

National Hindi News, 04 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पुलिस ने शुरू की जांच: पुलिस के एक अफसर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल धमकी देने वाले शख्स के नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है। उसकी लोकेशन महाराष्ट्र व गुजरात के सीमावर्ती इलाकों की मिल रही है। लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी है।

Bihar News Today, 04 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

केजरीवाल को पहले भी मिल चुकी धमकी: बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। एक बार किसी ने उनके आवास में लैंडलाइन पर कॉल करके उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं, इसके कुछ दिन बाद अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की भी धमकी दी गई थी।