आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जारवाल ने आरोप लगाया कि बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के शनि बाजार क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान उन पर तीन गोलियां चलाई गई। हालांकि पुलिस ने इस दावे से इनकार किया है। जारवाल ने दावा किया कि उन पर संगम विहार में भी रविवार को गोली चलाई गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस को मौखिक रूप से इसकी जानकारी देने के बाद उन्होंने नेब सराय पुलिस थाने में औपचारिक तौर पर इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। जारवाल ने दावा किया कि उन पर बुधवार को शराब का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्ति ने गोली चलाई। वह तीन दिन से उनका पीछा कर रहा है। जारवाल का आरोप है कि पुलिस से सुरक्षा की मांग करने के बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जिंदगी खतरे में है। मुझ पर रविवार को भी हमला हुआ और मैंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।’’ जारवाल ने पुलिस शिकायत में कहा कि आप के एक कार्यकर्ता को भी इसी व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि उनके पास कॉल की रिकॉर्डिंग है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विजय कुमार ने कहा कि घटनास्थल से जो सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं उसमें गोलीबारी की घटना नहीं दिख रही है। आगे की जांच जारी है।