हज यात्रा के टूर पैकेज के नाम पर एक ट्रैवल कंपनी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के नेता समेत 42 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आप नेता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने हज यात्रा के नाम पर फ्रॉड करने वाली ट्रैवल कंपनी की जांच शुरू कर दी है।
National Hindi News, 17 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
क्या है मामला: हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, दिल्ली में ‘आप’ नेता वकार चौधरी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्हें सपरिवार हज के लिए मक्का-मदीना जाना था। इसके लिए उन्होंने आदिल अहमद नाम के शख्स की निकात-उमरा व लाबाक-उमरा कंपनी से टूर पैकेज बुक किया था। इस दौरान परिवार के 17 लोगों के अलावा उनके साथ कुल 42 लोग जाने के लिए तैयार थे। आप नेता ने इस पैकेज के लिए 25 लाख रुपए खर्च किए थे। आरोप है कि टूर पैकेज मुहैया कराने वाली कंपनी ने टिकट, वीजा और होटल के वाउचर देकर बस में बैठा दिया लेकिन इस बीच जब सभी लोग मक्का-मदीना के लिए रवाना हुए तो सऊदी अरब में कंपनी का एजेंट जमील अख्तर उन्हें बस में बैठाकर फरार हो गया।
गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला भोपाल के 60 हज यात्रियों के साथ भी हुआ था। उमराह के लिए सऊदी अरब गए इन लोगों के लौटने के टिकट ट्रेवल एजेंट ने रद्द करवा दिए, जिसके चलते वे मक्का में फंस गए थे। जिसके बाद फंसे हुए लोगों ने वहां भारतीय दूतावास को अवगत कराया और बमुश्किल वतन वापसी हो सकी। हाल ही में हजयात्रा के टिकट बुकिंग के नाम पर लाखों की चपत लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया था।