पंजाब पुलिस ने लुधियाना के AAP नेता अनोख मित्तल और उनकी पत्नी पर हुए हमले के मामले को सुलझा लिया है। पंजाब पुलिस ने सोमवार को बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता अनोख मित्तल ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को सुपारी दी थी। लुधियाना पुलिस ने इस मामले में अनोख मित्तल और उसकी प्रेमिका और चार कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है।
लुधियाना के कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि 35 साल के बिजनेसमैन अनोख मित्तल ने अपनी प्रेमिका प्रतीक्षा के साथ मिलकर अपनी पत्नी लिप्सी उर्फ मानवी की कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ हत्या की थी। उन्होंने कहा कि अनोख मित्तल द्वारा हायर किए गए कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने डेहलों रोड पर उनकी कार को रोका और मानवी पर तलवारों और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। ये लोग एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद घर लौट रहे थे।
पुलिस कमिश्नर के अनुसार, हमलावर अनोख की पत्नी की ज्वैलरी लिप्सी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए और हमले को डकैती जैसा दिखाने के लिए अनोख मित्तल की रिट्ज कार और उसकी पत्नी के आभूषण लूट लिए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अनोख ने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को ढाई लाख रुपये में हायर किया था। इसमें से पचास हजार रुपये एडवांस में दिए गए थे और बाकी मर्डर के बाद दिए जाने थे।
पुलिस ने किसे-किसे किया गिरफ्तार?
लुधियाना पुलिस ने बताया कि उन्होंने अनोख मित्तल, प्रतिक्षा के अलावा जिन चार कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को गिरफ्तार किया है, उनमें साहनेवाल निवासी 26 साल का अमृतपाल सिंह उर्फ बल्ली, 25 साल का गुरदीप सिंह, 24 साल का सोनू और ढंढारी कलां का 30 साल का सागरदीप उर्फ तेजी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नाम के एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने क्राइम में इस्तेमाल की गईं रिट्ज, स्विफ्ट, आई-20 कार और एक तलवार बरामद कर ली हैं। इस मामले में डेहलों पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।
अनोख मित्तल ने क्यों करवाई हत्या?
पुलिस ने बताया कि अनोख मित्तल का जमालपुर की प्रतीक्षा के साथ अफेयर चल रहा था। मानवी को इस बारे में पता चल गया था। इस वजह से अनोख मित्तल और मानवी के रिश्ते कई महीनों से खराब चल रहे थे और उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
पुलिस को अपने बयान में अनोख मित्तल ने रविवार को बताया कि 15 फरवरी की आधी रात को वह अपनी पत्नी के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद घर लौट रहे थे। उन्होंने डेहलों इलाके में रुरका रोड के पास टॉयलेट जाने के लिए अपनी कार रोकी। उन्होंने बताया कि एक गाड़ी में उनका पीछा कर रहे पांच से छह “लुटेरों” ने उन पर लोहे की रॉड से हमला किया और उन्हें बेहोश करने के लिए कुछ सुंघा दिया।
तब मित्तल ने यह भी दावा किया था कि जब 20 मिनट बाद उसे होश आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़ी थी और अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि लुटेरे उसकी कार और मानवी के गहने भी लूट ले गए। आपको बता दें कि अनोख मित्तल ने तीन महीने पहले ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।
Punjab: मंदिर पर कब्जे को लेकर बढ़ा टकराव, लुधियाना भाजपा के नेता और उनके नौ सहयोगियों पर मामला दर्ज