दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग चालू है। मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह दावा किया कि बीजेपी ने उनके पास संदेश भिजवाया है कि वह बीजेपी में शामिल हो जाए और उनके खिलाफ सीबीआई-ईडी के सारे मामले खत्म हो जाएंगे। वहीं बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिसोदिया के इस दावे का खंडन किया है।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ” आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा गठित समिति की महत्वपूर्ण सिफारिशों को नई आबकारी नीति में शामिल नहीं किया गया और नई नीति के एक प्रमुख प्रावधान को भी लागू नहीं किया गया। इसके कारण सरकारी खजाने को कम से कम 900 करोड़रुपये का नुकसान हुआ है।
बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के इस दावे का भी खंडन किया कि पार्टी ने उनके खिलाफ सभी मामलों को वापस लेने की पेशकश की है यदि वह आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। गौरव भाटिया ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया जो शराब नीति घोटाले में आरोपी नंबर एक हैं, वह हर बार बीजेपी द्वारा उनसे कड़े सवाल पूछने पर गोलपोस्ट बदलते रहते हैं। भाजपा एक ‘सम्मानित परिवार’ है और इसमें ‘भ्रष्ट लोगों’ के लिए कोई जगह नहीं है।”
गौरव भाटिया ने दावा करते हुए कहा, “थोक और लॉटरी प्रणाली के संबंध में समिति की सिफारिशों को नई आबकारी नीति में शामिल नहीं किया गया था। अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया देश के पहले मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम हैं, जिन्हें सरकारी एजेंसियों पर भरोसा नहीं है। समिति की सिफारिश के बावजूद, राजकोष को नुकसान होने के बावजूद थोक वितरण (L1) प्राइवेट प्लेयर्स को दिया गया था।”
गौरव भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि 32 क्षेत्रों के खुदरा विक्रेताओं के लिए लॉटरी प्रणाली के बजाय उन्होंने 16 कंपनियों का चयन किया और प्रत्येक को दो क्षेत्र दिए। उन्होंने लाइसेंस शुल्क पर 144 करोड़ रुपये की छूट भी दी और 30 करोड़ की फर्म की बयाना राशि को माफ कर दिया।
गौरव भाटिया ने कहा कि AAP सरकार ने नवीनीकरण के समय लाइसेंस शुल्क में 10% वृद्धि का प्रावधान शामिल किया। लेकिन इसे नहीं लिया गया, जिसके परिणामस्वरूप सरकारी खजाने को कम से कम 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
बता दें कि मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है। AAP तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई, ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।”