Written by Rashi Mishra

Gujarat: ईशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) ने सोमवार को अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई के नए अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है। ईशुदान गढ़वी हाल के गुजरात विधानसभा चुनावों में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। पदभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में ईशुदान गढ़वी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की है। इस दौरान ईशुदान गढ़वी ने गुजरात में आम आदमी पार्टी के भविष्य को लेकर बातचीत की है।

विधानसभा चुनाव में हार पर बोले ईशुदान गढ़वी

ईशुदान गढ़वी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव के दौरान माहौल अच्छा था लेकिन बूथ स्तर पर संगठन में एक-दो कमियां थीं। उन्होने कहा कि इन कमियों को ठीक करने का समय नहीं मिल पाया। हमने इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पहले कभी गुजरात में किसी तीसरे मोर्चे को पांच सीटें और 41 लाख वोट नहीं मिले हैं। ईशुदान गढ़वी ने आगे कहा कि हम पंजाब और दिल्ली की तरह गुजरात में भी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। इन दोनों राज्यों की तरह गुजरात में भी सरकार बनाएंगे।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है आप

ईशुदान गढ़वी ने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात की सभी 26 संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होने कहा कि हमारा ध्यान 2024 के चुनाव को पूरी ताकत से लड़ने पर रहेगा। तब तक (मौजूदा) संगठनात्मक पहलुओं पर काम करने का प्रयास करेंगे। हालांकि 2027 के चुनावों तक हमारा संगठन पूरी तरह से बन जाएगा। हम 2027 में गुजरात चुनाव जीतेंगे।

ईशुदान गढ़वी की इस योजना से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के दौरान ठीक विधानसभा चुनाव की तरह चुनौती मिल सकती है। ईशुदान गढ़वी ने कहा कि 2025 से माहौल बनना शुरू हो जाएगा, अब तो 2027 में आप के अलावा कोई है ही नहीं। ईशुदान गढ़वी ने कहा कि हम लोगों को डर कर धमका कर वोट लेना नहीं चाहते हैं। हम जनता के मुद्दों को लेकर बात करेंगे।