Punjab News: लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के लिए आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रहे हैं। इसी बीच, लुधियाना के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता किमटी रावल ने उनके हालिया भाषणों का हवाला देते हुए पंजाब के सीईओ के पास शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में उन्होंने कहा कि आप चीफ वोटर्स को सीधे तौर पर धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने अरोड़ा को वोट नहीं दिया तो वह निर्वाचन क्षेत्र में विकास के काम रोक देंगे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रावल ने कहा, ‘हालांकि मैं बीजेपी के आरटीआई सेल का सदस्य हूं , लेकिन मैंने एक आम वोटर के तौर पर यह शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि वोटर्स को यह कहकर धमकाना अपराध है कि अगर वे विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देंगे तो उनके विकास कार्य नहीं किए जाएंगे। चुनाव आयोग को इस बात पर सख्त संज्ञान लेने की जरूरत है कि कैसे सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख खुलेआम इस तरह के धमकी भरे बयान दे रहे हैं, क्योंकि पार्टी द्वारा जारी किए गए सभी आधिकारिक वीडियो में सबूत मौजूद हैं।’

लुधियाना के वोटर्स को खुलेआम और सीधे तौर पर धमकी देने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए रावल ने अपनी शिकायत में लिखा, ‘संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत के हर एक नागरिक को बिना किसी पक्षपात, भय और बिना किसी भेदभाव के अपनी मर्जी के अनुसार किसी को भी वोट देने का कानूनी अधिकार दिया है। किसी भी तरह से मतदाता को डराना धमकाना कानूनी अपराध है। भारतीय संविधान ने निष्पक्ष और निष्पक्ष चुनाव सिस्टम के संचालन के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार निकाय नियुक्त किया है।’

पंजाब में CM नायब सैनी का जोरदार विरोध

केजरीवाल ने वोटर्स को धमकी दी

इतना ही नहीं इस शिकायत में यह भी कहा गया है, ‘लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में 19 जून 2025 को चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए पंजाब सरकार के पूरे सरकारी अमले को अलर्ट पर रखा गया है। ऐसा लगता है कि यह चुनाव नहीं, बल्कि युद्ध लड़ा जा रहा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स को सीधे तौर पर धमकाते हुए कहा, ‘अगर आप किसी अन्य उम्मीदवार को वोट देते हैं और जीत जाते हैं, तो आपके क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं होगा। सरकार हमारी है।’ लुधियाना में अपने कई चुनावी भाषणों में केजरीवाल ने कहा, ‘जिसकी सरकार है उसी का विधायक बनाना।’

वोटर्स को धमकाना अपराध – रावल

रावल ने अपनी शिकायत में कहा कि केजरीवाल ने यह भी कहा कि संजीव अरोड़ा अमीर आदमी हैं। सरकार के अलावा वे अपनी जेब से भी पैसे खर्च कर सकते हैं। मैं आपको उनके बयान और वीडियो क्लिप की कॉपी सबूत के तौर पर भेज रहा हूं, जो सीधे तौर पर वोटर्स को डराता है और अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए लालच देता है। वोटर्स को इस तरह से धमकाना अपराध है। लुधियाना वेस्ट के वोटर्स को निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करने और पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत के अधिकारों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी निभाने की इजाजत दी जानी चाहिए। पंजाबियों को डराने-धमकाने और धमकाने के बारे में सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया जाना चाहिए।

जीत हुई तो राज्यसभा जाएंगे केजरीवाल?

केजरीवाल ने अपने भाषण में क्या कहा?

अब केजरीवाल के भाषण की बात की जाए तो आप चीफ ने अपने भाषण में कहा था, ‘एक आदमी मेरे पास आया और मैंने उससे पूछा आप किसे वोट देंगे? उसने कहा कांग्रेस पार्टी के उम्मदीवार आशु को वोट देंगे। मैंने पूछा क्यों। उसने कहा, क्योंकि मैं पारंपरिक रूप से कांग्रेस समर्थक हूं। मैंने कहा, मुझे एक बात बताओ। अगर आपके घर के सामने की सड़क की मरम्मत की जरूरत है, अगर आपको पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है, या कोई और समस्या है। तो आपका काम कौन करवाएगा? आशु आपका काम नहीं करवा सकते क्योंकि वे कांग्रेस में हैं जबकि पंजाब में सरकार आप की है और सीएम भगवंत मान हमारे हैं। आशु को आपके काम करवाने के लिए फंड और पावर कहां से मिलेगी। आशु विपक्ष में हैं जो न तो आपकी सड़कें बनवा सकते हैं और न ही पार्क। इसलिए अगर आपको अपना काम करवाना है तो आप को वोट दें।’

आप ने भी दी प्रतिक्रिया

इस पर आम आदमी पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है। पंजाब आप के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा, ‘यह कोई धमकी नहीं है। उनका मतलब बस इतना है कि अगर विधायक और सरकार एक ही पार्टी के होंगे तो विकास कार्यों को तेज स्पीड से चलाने के लिए बेहतर कोऑर्डिनेट होगा। बीजेपी अक्सर कहती है कि केंद्र और राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार होनी चाहिए। हमारा मतलब बस इतना है कि विधायक और राज्य सरकार एक ही पार्टी के होने पर ही बेहतर कोऑर्डिनेट होगा।’ पंजाब के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर सिबिन सी ने कहा, ‘हमें आचार संहिता के नियमों के संदर्भ में भाषण के अंशों की जांच करनी होगी और देखना होगा कि कहीं कोई उल्लंघन तो नहीं हुआ है। तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।’ कांग्रेस ने AAP चीफ को लेकर कही ये बात