Arvind Kejriwal in Gujarat: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दो-दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। शुक्रवार (2 सितंबर) को उन्होंने गुजरात के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सरकार बनने के तीन महीने बाद जीरो बिजली बिल आएगा और पुराने सारे बिल माफ करेंगे। हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे।

दिल्ली के सीएम ने जनसभा के दौरान गुजरात के किसानों के लिए 6 गारंटी का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “पहली गारंटी, अगर कोई किसान एमएसपी पर फसल बेचना चाहता है तो सरकार उसे खरीदेगी। 5 फसलों (गेहूं, चावल, चना, कपास और मूंगफली) से उसे शुरू करेंगे, फिर धीरे-धीरे बढ़ाते जाएंगे।”

किसानों को दिन में 12 घंटे बिजली: अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “दूसरी गारंटी, खेती करने के लिए किसानों को दिन में 12 घंटे बिजली देंगे। तीसरी गारंटी, जमीनों के सभी पुराने सर्वे रद्द किये जायेंगे, किसानों के साथ मिलकर नया सर्वे करेंगे। चौथी गारंटी, फसल बर्बाद होने पर 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। पांचवी गारंटी, नर्मदा बांध के कमांड क्षेत्र में कोने-कोने में पानी पहुंचायेंगे। छठी गारंटी, दो लाख रुपये तक किसानों का कर्ज माफ करेंगे।”

श्रीकृष्ण का फ्री बिजली का वरदान: आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली देने के बाद भी जीरो बिल आता है। है न जादू? श्रीकृष्ण का वरदान है मुझे फ्री बिजली का। मुझे ही ये जादू भगवान की तरफ से वरदान के रूप में मिला है। इन्होंने 27 सालों में जो बेड़ा गर्क किया है, अब भगवान सुदर्शन चक्र चलाकर दिसंबर में आप की सरकार लाएंगे। इनके पास पुलिस, CBI-ED की ताक़त है, हमारे पास भगवान कृष्ण हैं।”

सीएम ने कहा कि तेल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं? मध्य प्रदेश में इन्होंने MLA ख़रीद कर सरकार बनाई। महाराष्ट्र में पैसा फेंक कर सरकार बनाई। 6300 करोड़ रुपए इन्होंने इसी काम के लिए रखे हैं। तेल पर टैक्स बढ़ाकर, महंगाई बढ़ाकर ये एमएलए ख़रीद रहे हैं। हम महंगाई कम करेंगे।

10 लाख सरकारी नौकरी का वादा: अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सरकार बनने पर हम 10 लाख सरकारी नौकरी तैयार करेंगे। 10 लाख से एक नौकरी कम तैयार नहीं करेंगे। पेपर्स लीक हो जाते हैं, फिर होते ही नहीं हैं। सरकार बनने के बाद सरकारी पदों पर पेपर्स करवाकर सारे सरकारी पदों को भरेंगे और पेपर्स लीक की जांच कराएंगे। 2015 के बाद के सभी लीक पेपर्स की जांच करवाकर 10 सालों के लिए जेल भेजेंगे। कोई कितना भी बड़ा नेता हो उसको जेल भेजेंगे।” उन्होंने कहा कि हम हर युवा को 3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे।

मांगी पांच साल की गारंटी: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ” मुझे राजनीति करनी नहीं आती, मुझे भारत को नंबर वन देश बनाना है। केवल भाषणबाजी से भारत नंबर वन देश नहीं बनेगा। अस्पताल, स्कूल बनवाने पड़ेंगे, तब जाकर भारत दुनिया का नंबर एक देश बनेगा। टीवी और स्कूटर की तीन साल की गारंटी होकर आती है। मुझे पांच साल की गारंटी दे दीजिए। अगर काम न किया तो वोट मांगने नहीं आऊंगा।”