आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को गुजरात दौरे थे। उन्होंने गुजरात की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया और पुलिस एक्शन के जरिए किसानों को दबाने और उन्हें झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। राजकोट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने हाल ही में हिरासत में लिए गए किसानों के परिवारों से भी मुलाकात की।
गुजरात की बीजेपी सरकार पर केजरीवाल ने लगाए आरोप
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने शांति से विरोध कर रहे किसानों पर बहुत ज़्यादा बल का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “गुजरात सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज किया, उन पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया और झूठे केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया। आज मैं उनके परिवारों से मिलने आया था।” अरविंद केजरीवाल के मुताबिक करीब 88 किसानों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 42 को ज़मानत मिल गई है और 46 अभी भी कस्टडी में हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द ही ज़मानत मिल जाएगी।
केजरीवाल ने की अंग्रेजों से बीजेपी की तुलना
बीजेपी की अंग्रेजों से तुलना करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक समय था जब अंग्रेज़ों को लगता था कि उन्हें भारत से नहीं हटाया जा सकता। इसी तरह बीजेपी सरकार को भी जल्द ही गुजरात से हटा दिया जाएगा।
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी कांग्रेस से निलंबित, 500 करोड़ के सीएम वाले बयान पर हुई कार्रवाई
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा देश 150 साल तक अंग्रेजों का गुलाम रहा और अंग्रेज बहुत ताकतवर थे। उन्हें भी अंदाजा था कि भारत हमेशा गुलाम रहेगा, लेकिन गुजरात की धरती ने गांधी और सरदार पटेल जी जैसे वीर पैदा किए, जिन्होंने अंग्रेजों के घमंड को मिटा दिया और भारत आजाद हो गया।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ठीक उसी तरह से बीजेपी की सरकार 30 साल से है और इनको भी यह अहंकार हो गया है कि नहीं कोई हटा नहीं सकता। केजरीवाल ने कहा कि जो भी इनसे (बीजेपी सरकार) सवाल पूछता है, लाठी और पुलिस के बल पर यह उसकी आवाज को दबाना चाहते हैं, लेकिन अब जनता के मन से धीरे-धीरे डर खत्म हो रहा है।
