आप सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर जातिगत और धार्मिक हिंसा भड़काने की कोशिश की जा रही है। जल आपूर्ति मंत्री ने इसके पीछे शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कपिल मिश्रा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर फर्जी अकाउंट चलाए जा रहे हैं और इनके जरिए सांप्रदायिक और सामाजिक तनाव को भड़काया जा रहा है।
मिश्रा ने कहा कि जो लोग ये अकाउंट चला रहे हैं वो इसके माध्यम से उनके नाम पर फर्जी तस्वीरें और बयान भी जारी कर रहे हैं और उसके बाद उसका स्क्रीन शॉट लेकर लोगों तक फैला रहे हैं। जल मंत्री ने आरोप लगाया कि जिस तरीके से यह किया जा रहा है उससे जाहिर होता है कि काफी व्यावसायिक और योजनाबद्ध तरीके से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। कपिल मिश्रा पहले भी दिल्ली पुलिस के पास इस तरह की शिकायत दर्ज करा चुके हैं। मिश्रा ने इस संबंध में फेसबुक और ट्विटर के इंडिया हेड को भी पत्र लिखा है।