Congress-AAP Alliance: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे के आमने-सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस के नेता और पार्टी के दलित चेहरे उदित राज ने कहा है कि AAP का जन्म बीजेपी और RSS की वजह से ही हुआ है। उदित राज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि AAP अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है और यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था।

उदित राज ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, ‘अन्ना हज़ारे अकेले व्यक्ति थे और अरविंद केजरीवाल का एक NGO था लेकिन पर्दे के पीछे से ताकत देने वाले BJP, RSS, बजरंग दल, VHP और ABVP थे… BJP ने उन्हें एक सजाया-संवारा आंदोलन और मंच दिया और इस तरह उनका (AAP) जन्म हुआ।’

उदित राज ने आगे कहा, ‘उनकी (AAP) विचारधारा BJP और RSS से मिलती-जुलती है… अरविंद केजरीवाल आरक्षण और दलित विरोधी हैं और सामाजिक न्याय के भी विरोधी हैं… हमारी विचारधाराएं मेल नहीं खातीं लेकिन संविधान बचाने के लिए हम साथ आए थे। अब यह उन पर निर्भर है कि वे गठबंधन छोड़ना चाहते हैं या नहीं… वे फिर से बाहर से BJP की मदद कर सकते हैं। वे भविष्य में फिर से INDIA Alliance में शामिल हो सकते हैं लेकिन उनके हटने का मतलब यह नहीं है कि INDIA Alliance कमज़ोर हो गया है।”

OBC-ST नेताओं के भरोसे गुजरात में BJP को हरा पाएगी कांग्रेस? 

दिल्ली में अकेले लड़े थे दोनों दल

याद दिलाना जरूरी होगा 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन उसके बाद हुए हरियाणा और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में दोनों दल अलग-अलग हो गए थे। दिल्ली के विधानसभा चुनाव के दौरान तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के पीछे एक वजह कांग्रेस को भी माना गया था।

अब जब आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से अलग हो गई है और कांग्रेस को पंजाब, गुजरात, गोवा जैसे राज्यों में उसका मुकाबला करना है तो यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या इससे इंडिया गठबंधन की मजबूती पर असर पड़ेगा?

सीट शेयरिंग को लेकर लेफ्ट पार्टियों और कांग्रेस के साथ RJD की बातचीत जारी