आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत दी है कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकारी की गलत नीतियों और गलत कामों का विरोध करने का काम अरविंद केजरीवाल पर छोड़ दें तो अच्छा होगा। आप के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि वे कुछ अहम नसीहतों के साथ 28 मई को उनकी मशाल यात्रा की शुरुआत के समय राजघाट पर मिलेंगे। वहीं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने चुनौती रखी है कि राहुल गांधी राजधानी के बिजली-पानी मुद्दे पर आधे घंटे बोल पाते हैं तो उनकी नीयत को गंभीरता से लिया जाएगा।
राहुल गांधी की राजनीतिक उपलब्धियों पर चुटकी लेते हुए आप नेता दिलीप पांडे ने कहा, ‘पूरे देश से कांग्रेस का सफाया करने के बाद उनकी अगली जिम्मेदारी दिल्ली जान पड़ती है, यह अच्छी बात है, दिल्ली आप संगठन का अध्यक्ष होने के नाते मेरी नैतिक और राजनीतिक जिम्मेदारी बनती है कि उनसे बात करूं’। आप नेता ने पत्र में राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कहा है, ‘दिल्ली में बिजली के निजीकरण में शीला जी और अजय माकन जी ने जमकर भ्रष्टाचार किया था। यह सब आपको बताना बहुत जरूरी है। दरअसल आप बहुत भोले हैं। अजय माकन बहुत शातिर हैं। खुद उन्होंने बिजली के निजीकरण में धांधली की और अब भद्द पिटाने के लिए आपको आगे करते धरना कर रहे हैं। मैं इस संबंध में सारे कागजात लेकर आऊंगा’। दिलीप पांडे ने राहुल गांधी को नसीहत दी कि वे कांग्रेस शासित राज्यों में बिजली पानी की स्थिति सुधारने पर ध्यान दें, नहीं तो वहां से भी उनका सफाया हो जाएगा। मंत्री कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वे राजधानी के बिजली पानी के मुद्दे पर आधे घंटे भी बोल लें तो माना जाएगा कि वे यहां के मुद्दों को लेकर गंभीर हैं।