आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उपचुनाव के लिए 12 वार्डों में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने इस बारे में घोषणा की है।

आप ने वार्ड संख्या 164 (दक्षिण पुरी) से राम स्वरूप कनौजिया, वार्ड संख्या 163 (संगम विहार ए) से अनुज शर्मा, वार्ड संख्या 173 (ग्रेटर कैलाश) से इश्ना गुप्ता और वार्ड संख्या 198 (विनोद नगर) से गीता रावत को मैदान में उतारा है।

ये है चुनाव कार्यक्रम

चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि नामांकन 3 नवंबर से शुरू होंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है और 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 15 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। उपचुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को होगी और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

पंजाब के शीश महल विवाद को लेकर AAP पर भड़के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा

इन सीटों पर होंगे उपचुनाव

मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर।

शालीमार बाग-बी वार्ड से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पार्षद थीं जबकि द्वारका-बी वार्ड कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हो गया था।

नीतीश को डुबाने की चाल चल रहे हैं प्रधानमंत्री, अपने किसी ‘चेले’ को मुख्यमंत्री बना देंगे