पच्चीस वर्षीय एक महिला को जिले के मधुपुर के पास एक ट्रेन से अगवा कर उसके साथ छह आदमियों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस अधीक्षक (रेलवे) असीम विक्रांत मिंज ने शनिवार को बताया कि गुरूवार रात को छह लोगों ने मधुपुर रेलवे स्टेशन से गिरीडीह-मधुपुर यात्री गाड़ी से एक महिला को अगवा कर लिया और बाद में कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि महिला के पिता उस दौरान सो रहे थे जिस समय उसे अगवा किया गया । बाद में जब उन्होंने बेटी को रेल में नहीं पाया तो उन्होंने शोर मचाया और रेलवे पुलिस को सूचित किया। इसके बाद रेलवे पुलिस ने पास के दंगलपारा क्षेत्र में तलाशी की जहां से महिला को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि महिला को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।