Kerala News: केरल में लिव पार्टनर द्वारा एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। सिंदू नाम की एक महिला राजेश के साथ लिव-इन में रहती थी। महिला की हत्या के बाद पुलिस ने राजेश को हिरासत में ले लिया है।

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। पुलिस का कहना है, “राजेश पिछले 2 साल से उसके साथ रह रहा था और कुछ निजी मुद्दों के कारण उसने उस पर चाकू से हमला किया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।”

कर्नाटक में भी सामने आया ऐसा मामला

वहीं, कर्नाटक में एक लापता महिला का शव मिला है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उसके लिव-इन पार्टनर ने उसे दफनाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हासन जिले के होलेनरसीपुरा तालुक की रहने वाली काव्या (25) अविनाश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और 18 दिनों से लापता थी।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि काव्या अपने पति अक्षय से अलग होने के बाद अविनाथ के साथ लिव-इन में आई थी। वे डेढ़ साल तक साथ रहे। पुलिस के मुताबिक, काव्या की मां बेबी को काव्या और अविनाश के रिश्ते और लिव-इन में रहने के बारे में पता नहीं था। परसनहल्ली के ग्रामीणों द्वारा बेबी बताया गया कि काव्या को अविनाश ने मार डाला है। इसके बाद बेबी ने पुलिस से संपर्क किया और फिर उसे हिरासत में ले लिया गया।

आरोपी का दावा, महिला ने की थी आत्महत्या

वहीं, अविनाश का कहना है कि काव्या ने खुद खुशी की थी, जिसके बाद उसने काव्या का शव गन्ने के खेत में दफना दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अविनाश ने दावा किया है कि काव्या ने 25 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी और उसने यह बात छुपाने के लिए के लिए उसने दफन कर दिया।”

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी पता चला है कि महिला ने फांसी लगाई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, “लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी क्योंकि हम फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।” पुलिस ने कहा कि काव्या अविनाश से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह उससे बचने लगा था।