हिमाचल प्रदेश में बारिश से मुसीबतें जारी हैं, जिसके चलते जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में भारी बारिश की वजह से गुरुवार सुबह एक मिनी ट्रक पानी में बह गया। वहीं ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि गाड़ी को जेसीबी की मदद से निकालने की कोशिश भी कई गई लेकिन वो भी नाकाम रही। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है।

कहां का है वीडियो: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो कुल्लू का है। जहां मिनी ट्रक टकोली सब्जी मंडी से सैंज की ओर वापस जा रहा था। इस बीच अचानक पागल नाले के पास भारी बारिश के चलते मलबे की बाढ़ आ गई। काफी कोशिश के बाद भी ड्राइवर मिनी ट्रक को काबू नहीं कर पाया। जिसके बाद वो गाड़ी से कूद गया। हालांकि इसके बाद जेसीबी से गाड़ी को निकालने की कोशिश भी कई गई लेकिन वो भी नाकाम रही।

जारी है बारिश का कहर: बता दें कि जिले में परिवहन निगम के 80 रूटों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है। नेशनल हाइवे 305 भी करीब एक महीने से बंद है। जिसके चलते आउटर सराज के लोगों को शिमला होकर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। वहीं लगघाटी की मुख्य सड़क पर भुस्खलन होने से 12 पंचायतों की आवाजाही भी बंद है। इसके साथ ही लगघाटी, मणिकर्ण, सैंज घाटी, बंजार जैसी कई जगहों पर जमीन भी धंस गई है।

 

तो इसलिए इसे कहते हैं पागल नाला: दरअसल अपने अचानक घातक बहाव के चलते इसको पागल नाला कहा जाता है। ये शिमला किन्नौर मार्ग पर पड़ता और हमेशा सूखा रहता है। लेकिन अचानक इतनी तेज बहाव आता है कि इसके नीचे से गुजरने वाले वाहन बह जाते हैं।