प्रयागराज की सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक कश्मीरी युवक पर देश के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी की शिकायत पर आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और आरोपी छात्र की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि आरोपी कश्मीरी छात्र फरार है। वहीं यूनिवर्सिटी ने उसे कॉलेज से भी सस्पेंड कर दिया है।

क्या है मामलाः दरअसल पूरा मामला सैम हिगिनबॉटम कृषि विश्वविद्यालय, प्रौद्योगिकी और विज्ञान यूनिवर्सिटी ( शुआट्स) का है। जहां से बीएससी बायोटेक की पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्र एहतशाम उल हसन पर देश विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि एहतशाम उल हसन ने फेसबुक पर देश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी जिसे कॉलेज के दूसरे छात्रों ने कॉलेज के आधिकारिक सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर कर दिया। इसके बाद पूरी यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रशासन के पोस्ट देखते ही एहतशाम को डीन ऑफिस बुलाया गया। डीन के आदेश पर एमरजेंसी प्राक्टोरियल बोर्ड की बैठक बुलाई गयी और छात्र से पूछताछ के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई ।

आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जः एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर और विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी जय नारायण सिंह की शिकायत पर नैनी पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ गुरुवार देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायत के साथ SHUATS प्रशासन ने पुलिस को उस टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी दिया, जिसमें छात्र ने देश के खिलाफ हिंदी में गालियां दी थीं। हालांकि अभी आरोपी पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय जांच एजेंसी (एलआईयू) भी इस मामले की जांच कर रही है।

 

 

बहाना बनाकर हुआ फरारः छात्र कॉलेज प्रशासन के डिप्टी डायरेक्टर और सुरक्षा अधिकारी जय नारायण सिंह ने बताया कि प्राक्टोरियल बोर्ड की बैठक के बीच बहाना बनाकर छात्र एहतशाम बाहर निकला और मौका देखकर कॉलेज से फरार हो गया। बता दें कि कश्मीर से मामला जुड़ा होने के कारण घटना की जानकारी आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) को भी दी गई है।