उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता PDA पाठशाला अभियान चला रहे हैं। ये पाठशाला अपनी पढ़ाई के नए-नए तरीके को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जहां ये अल्फाबेट में बच्चों को A फॉर अखिलेश यादव, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ा रहे हैं। तो इसके साथ ही B फॉर भीमराव अंबेडकर और C फॉर चौधरी चरण सिंह पढ़ाया जा रहा है। इसमें महत्वपूर्ण बात ये है कि हर किसी ने अपने जीवन में पढ़ा है कि A फॉर Apple और B फॉर Banana। लेकिन समाजवाद की इस PDA पाठशाला में अखिलेश, मुलायम और डिंपल यादव पढ़ाया जा रहा है।
दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ दिनों कहा था कि समाजवादी लोग PDA की पाठशाला चलाकर बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इसको लेकर अपील भी की थी कि समाजवादी साथी उन गांवों में जाकर टीम बनाएं जहां सरकारी स्कूल बंद पढ़े हैं या बंद हो रहे हैं।
सहारनपुर में चल रही ये PDA पाठशाला
बीते दिनों पहले यूपी की योगी सरकार ने फैसला किया था कि राज्य भर के उन स्कूलों को मर्ज किया जाएगा जहां पर छात्रों की संख्या कम थी ऐसे स्कूलों को नजदीक के बड़े स्कूलों में मर्ज करने की प्रक्रिया की बात हो रही थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से PDA पाठशाला शुरू हुई है। प्रदेश में कई जगहों पर ये चल रही है। हालांकि चर्चा में वो जहां पर ज्ञान की पाठशाला की जगह पर राजनीतिक पाठशाला चल रही है।
‘हम बरी हो जाएंगे…’, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी रमेश उपाध्याय का बयान
PDA की पाठशाला के तहत सहारनपुर में एक ऐसी पाठशाला चल रही है जहां पर राजनीति रंग दिया जा रहा है। क्योंकि अभी प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले लोगों को A फॉर Apple की जगह पर अखिलेश पढ़ाया जा रहा है। जबकि होना ये चाहिए कि जो जरूरी है पहले वो पढ़ाओ लेकिन नेता जी भी क्या करें उनको पार्टी में अपनी जगह सुरक्षित करनी है। इसलिए ऐसा तो करना ही पढ़ेगा।