UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता के खिलाफ बच्चों को कथित रूप से राजनीतिक एबीसीडी सिखाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना को लेकर सियासी बवाल बढ़ गया है और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि बच्चों को ए फॉर अखिलेश, बी फॉर बाबा साहेब, डी फॉर डिंपल और एम फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया था।
एसपी सिटी व्योम बिंदल के अनुसार, कल्लरपुर गुर्जर गांव के रहने वाले मेन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता फरहाद आलम गाडा एक पीडीए पाठशाला में बच्चों को राजनीतिक एबीसीडी सिखा रहे थे। यह मामला उस वक्त सामने आया जब कथित तौर पर गडा के रामनगर में मौजूद आवास पर फिल्माया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया और तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहे बच्चे कथित तौर पर एक प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट थे और स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए दिखाई दे रहे थे।
अखिलेश यादव के दावों का PM मोदी के मंत्री ने दिया जवाब
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘पढ़ाई के लिए तो FIR अंग्रेजों तक ने नहीं की थी। भाजपा का शिक्षा विरोधी चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो गया है। अब भाजपा हमेशा के लिए जाएगी। निंदनीय।’
सपा नेता ने अपने बचाव में क्या कहा?
स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता फरहाद गाडा ने अपने बचाव में पहले दावा करते हुए कहा था कि पीडीए पाठशाला सिर्फ एबीसी सिखाने के लिए नहीं है, बल्कि बच्चों को समाजवादी विचारधारा के महापुरुषों के बारे में शिक्षित करने के लिए भी है। उन्होंने पूरे जिले में इसी तरह के स्कूल खोलने का इरादा भी जाहिर किया था।’ वहीं एक और जगह ऐसा ही मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह गौतम के खिलाफ कानपुर के बिल्हौर ब्लॉक के शाहमपुर गढ़ी गांव में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के बाहर कथित रूप से पीडीए पाठशाला चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। अखिलेश के सरकार से चुभने वाले सवाल