वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट में गोवंश को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गायों की रक्षा के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगा। जल्द ही, गायों के लिए राष्ट्रीय कामधेनु योजना लाई जाएगी। इसके तहत गायों की रक्षा की जाएगी। वहीं, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज के ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा भी की गई।
पीयूष गोयल ने पशुपालन के संबंध में कहा कि हमने इस वर्ष में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटित राशि को बढ़ाकर 750 करोड़ रुपये कर दिया है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय कामधेनू आयोग की स्थापना की घोषणा भी की। वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना से गाय संसाधनों का सतत अनुवांशिक उन्नयन करने और गायों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही यह आयोग गायों के लिए कानूनों और कल्याण योजना को प्रभावी रूप से लागू करने की भी देखभाल करेगा।
Budget 2019 LIVE Updates: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, 21 हजार महीना कमाने वालों को बोनस
Interim Budget 2019 Updates: मोदी सरकर ने खोला पिटारा, अब 5 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं

