गुजरात के बनासकांठा जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां पर एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अंबाजी के त्रिसूलिया घाट के पास एक मिनी बस का ब्रेक फेल हो जाने के बाद वह पलट गई और एक खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे के बाद इलाके के स्थानीय लोग मदद के लिए सामने आए और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दर्शन कर वापस लौट रहे थे श्रद्धालुः पुलिस ने बताया कि बस में कुल 25 यात्री सवार थे और अंबाजी मंदिर के दर्शन करके बडगाम तालुका के गांव भाल लौट रहे थे। तभी अचानक मिनी बस का ब्रेक फेल हो गया और बस पलटकर खाई में गिर गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरु किया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यह घटना शुक्रवार (7 जून) शाम की बताई जा रही है।

National Hindi News, 8 JUNE 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुखः इस घटना पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की। वहीं बनासकांठा जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। कुछ समय पहले गुजरात के आणंद जिले में एक पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर हो गई थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।