दुनिया के सात आश्चर्यों (Seven wonders of world) में शुमार ताज महल (Taj Mahal) की पार्किंग में शनिवार (2 नवंबर) को एक 9 फीट लंबा अजगर घुस आया। इस खतरनाक अजगर को बाद में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे देखने वाला एक कंस्ट्रक्शन मजदूर अजगर पर पर पैर रखने से बाल-बाल बच गया। वन विभाग की टीम ने इसे फिर से जंगल में छोड़ दिया।

‘अजगर को देखने के लिए जुटी भीड़’: स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार को तुरंत एक एनजीओ से संपर्क किया। मौके पर पहुंची टीम ने भीड़ में घिरे अजगर को रेस्क्यू किया। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। आगरा के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अजगर होने की जानकारी मिलते ही हमें खुशी है कि एनजीओ ने समय से रेस्क्यू कर लिया।’

Hindi News Today, 03 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

‘पुलिस की मदद से आसान हुआ रेस्क्यू’: एनजीओ वाइल्डलाइफ एसओएस ने कहा, ‘इतने बड़े अजगर को रेस्क्यू करना आसान नहीं था। हमें खुशी है कि किसी अनहोनी से पहले हमें संपर्क कर लिया गया। भीड़ को काबू करने में पुलिस ने काफी मदद की, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन आसान हो गया और टीम अजगर को निकालने पर फोकस कर पाई।’

‘बेहद खतरनाक होता है अजगर’: एनजीओ के एक अन्य अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमें लगता है कि अजगर ताज नेचर वॉक ग्रीन बेल्ट में घूम रहा था। अजगर जहरीला नहीं होने पर भी बेहद खतरनाक होता है, इसलिए सावधानी की जरूरत है। हमारे पास अजगरों को पकड़ने के लिए पेशेवर विशेषज्ञ हैं।’