मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जेल से दो सिपाहियों की पिटाई करके 8 कैदी फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने फरार हुए 8 आरोपियों में से 3 को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार कैदियों को पकड़ने के लिए जेल प्रशासन ने तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस फरार कैदियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस की कोशिश है कि भागे हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए।

हत्या के आरोपी हैं सभी कैदी: छिंदवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन सभी आरोपियों ने 26 जुलाई को बुजुर्ग की हत्या कर उसके घर में डकैती की थी। इसके बाद पुलिस ने आठों आरोपियों को छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह भी कहा कि अदालत ने इन आरोपियों को 8 अगस्त तक की रिमांड पर भेजा था। इसके चलते उन्हें उमरानाला चौकी के लॉकअप में रखा गया था।

National Hindi News, 08 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कैसे फरार हुए आरोपी: पुलिस ने बताया कि इन कैदियों में से एक ने रात करीब डेढ़ बजे एक सिपाही से पीने के लिए पानी मांगा और जैसे ही सिपाही ने पानी देने के लिए लॉक अप का दरवाजा़ खोला, वैसे ही अन्य कैदियों ने सिपाही पर हमला बोल दिया। आठों कैदियों ने उन दोनों सिपाहियों से मारपीट की और वहां से फरार हो गए। इसके बाद घायल सिपाहियों को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

तलाश में जुटी पुलिस : पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि पुलिस की कई टीमें फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले में पुलिस को पुरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। राय ने बताया कि पुलिस की घेराबंदी और मुस्तैदी के बाद तीन आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी पांच फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Bihar News Today, 08 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

[bc_video video_id=”6046422941001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

4 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड: इस मामले में लापरवाही बरतने बरतने वाले 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।