7th Pay Commission Latest News in Hindi: कोरोना वायरस संकट के बीच मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरा कदम उठाया गया है। सूबे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने छह लाख 40 हजार कर्मचारियों और 30 हजार प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अफसरों के इन्क्रीमेंट (वेतन वृद्धि) पर दो साल से लगी रोक सोमवार (26 जुलाई, 2021) को हटा दी।

किसे कितनी बढ़ोतरी?: म.प्र सरकार के इन कर्मचारियों को इस कदम से एक जुलाई 2020 का बकाया और एक जुलाई 2021 को अमल में आने वाली दो वेतन वृद्धियों का लाभ एक साथ इसी महीने मिलेगा। सूबे के वित्त विभाग ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, “सरकार ने एक साल के एरियर पर कोई फैसला नहीं लिया है। चूंकि, शासन द्वारा इंक्रीमेंट को स्थगित करने या रोकने के आदेश नहीं किए गए हैं, इसलिए कर्मचारियों को इन्क्रीमेंट का भुगतान पात्रता के अनुसार किया जाएगा।” जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों के मासिक वेतन में 1800 से लेकर 4500 रुपए तो अफसरों के वेतन में 5000 से 10000 रुपए की बढ़ोतरी होगी। इनमें शिक्षक संवर्ग के वे कर्मचारी भी हैं, जिन्हें वेतन वृद्धि का लाभ मिलता रहा है। हालांकि, इससे प्रदेश सरकार पर हर महीने 250 करोड़ रु. का अतिरिक्त भार आएगा।

दूसरे इंक्रीमेंट में दोगुना लाभः राज्य सरकार के आदेशानुसार, एक जुलाई 2020 में मिलने वाली वेतन वृद्धि का लाभ काल्पनिक रूप से तय कर उसका भुगतान एक जुलाई 2021 को दी जाने वाले इन्क्रीमेंट में होगा। मसलन किसी कर्मचारी को हर महीने इस व्यवस्था (वेतनवृद्धि) के तहत 900 रुपए का फायदा होना था। यह रकम एक जुलाई 2020 से एक जुलाई 2021 के बीच 10800 रुपए हुई। इस राशि का नकद भुगतान नहीं किया जाएगा। एरियर की इस राशि का भुगतान किए जाने पर बाद में फैसला होगा। सीधे कर्मचारी की दो वेतन वृद्धि यानी पिछले साल के 900 रुपए और इस साल के 900 रुपए मिलाकर इस महीने के वेतन में 1800 रुपए का सीधा फायदा दिया जाएगा।

हाथ में कितनी आएगी सैलरी? यूं समझें: सातवें वेतनमान के हिसाब से शासकीय सेवक की सैलरी 56100-177500 रुपए है। इस वेतनमान में अफसर का जून 2020 में मूल वेतन 69000 रुपए है। इस पर एक जुलाई 2020 में इंक्रीमेंट लगने पर वेतन 71100 रुपए होगा। उनका एक जुलाई 2021 को इंक्रीमेंट लगने के बाद वेतन 73200 रुपए होगा। यानी 69000 रुपए जिनका वेतन था, उन्हें दो वेतन वृद्धि के बाद 73200 रुपए मिलेंगे। मतलब 4200 रुपए का फायदा होगा।

बता दें कि सरकारी कर्मचारियों को वेतनवृद्धि का लाभ हर साल एक जनवरी और एक जुलाई को दिया जाता है। इसमें जिन कर्मियों को एक जनवरी 2021 को वेतन वृद्धि दी जानी है, उन्हें यह लाभ एक जनवरी 2022 को लगने वाली वेतन वृद्धि में मिलेगा। साथ ही एक जुलाई 2020 को बकाया था, उन्हें यह लाभ एक जुलाई 2021 यानी इसी महीने हासिल होगा।