7th Pay Commission Latest News in Hindi: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने रविवार शाम मंत्रिमंडल के साथ पहली बैठक की। मीटिंग में युवाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

धामी की अध्यक्षता में देहरादून स्थित राज्य सचिवालय में बैठक हुई। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इसके बाद पत्रकारों को बताया कि नौजवानों और बेरोजगारों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं। उनके मुताबिक, “इसके अलावा राज्य की तात्कालिक जरूरतों के बारे में भी कुछ फैसले किए गए हैं, जिनसे राज्य को फायदा होगा।” हालांकि, इनके बारे में खुलकर नहीं बताया गया। इसी बीच, आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मंत्रिमंडल में लिए गए फैसलों के बारे में विस्तृत रूप से सोमवार को ब्रीफिंग दी जाएगी।

7th Pay Commission, Uttrakhand, Pushkar Singh Dhami
7th Pay Commission: धामी कैबिनेट की पहली बैठक में युवाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। (फोटोः ANI)

उत्तराखंड के 11वें सीएम के तौर पर शपथ लेने वाले धामी ने सूबे की कमान ऐसे वक्त पर संभाली है, जब विधानसभा चुनावों में चंद माह ही बचे हैं। चूंकि, युवा और बेरोजगार उनके लिए बड़ा वोट बैंक हो सकते हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें साधने के लिए नए सीएम की ओर से नौकरियों, नई भर्तियों और वेतन आदि में बढ़ोतरी का ऐलान संभव है। विश्लेषकों और जानकारों की मानें तो धामी अगर ऐसे वक्त पर वेतन आयोग और रोजगार से जुड़े ऐलान करेंगे, तो उन्हें इसका लाभ चुनावी नतीजों में बड़े स्तर पर दिख सकता है।

वैसे, इस बारे में स्पष्ट तौर पर तस्वीर तब साफ होगी, जब सरकार की ओर से लिए गए हालिया कदमों का ब्यौरा दिया जाएगा। बता दें कि धामी ने तीरथ सिंह रावत की जगह ली है, जिन्होंने प्रदेश में उपचुनाव न हो पाने के संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए शुक्रवार देर रात सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।