ट्रेन लेट होने के कारण कर्नाटक के सैकड़ों छात्र रविवार (5 मई) को NEET 2019 में नहीं बैठ पाए। इन छात्रों की संख्या 500 से ज्यादा बताई जा रही है। उनका आरोप है कि वे हम्पी एक्सप्रेस ट्रेन से एग्जाम देने गए थे, लेकिन ट्रेन रास्ते में 6 घंटे लेट हो गई। इसके चलते वे परीक्षा नहीं दे पाए। वहीं, रेलवे ने भी एचआरडी मिनिस्ट्री को पत्र लिखकर दोबारा परीक्षा कराने की मांग करने की जानकारी दी है।

रेलवे ने एसएमएस से दी थी सूचनाः रेलवे ने इस मामले में प्रेस रिलीज जारी की है। उन्होंने दावा कि हम्पी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराने वाले सभी यात्रियों को ट्रेन के समय डायवर्जन से संबंधी जानकारी एसएमएस भेजकर दी गई थी। इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों को लेकर भी भ्रम की स्थिति बनी रही। जानकारी के मुताबिक, परीक्षा रविवार दोपहर 2 बजे शुरू होनी थी।  भारतीय रेलवे ने कहा, ‘हुबली से मैसूर तक जाने वाली हम्पी एक्सप्रेस इस समय बेल्लारी-रायदुर्ग-चिक्जाजुर-अर्सिकेरे-तुमकुरु के डायवर्टेड रूट पर चलाई जा रही है, क्योंकि इस समय गुंटकल-कल्लुरु लाइन के बीच कुछ काम जारी है। इसी वजह से ट्रेन अपने गंतव्य समय से देरी से पहुंची। जानकारी के मुताबिक, रेलवे भी मानव विकास संसाधन मंत्रालय को पत्र लिखकर दोबारा परीक्षा करवाए जाने की अपील करेगा।

पीएम मोदी और रेल मंत्री पर साधा निशानाः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए  कहा, ‘आप दूसरों की उपलब्धियों पर अपनी पीठ थपथपाते हैं, लेकिन क्या आप अपने कैबिनेट मंत्री की अक्षमताओं की जिम्मेदारी लेंगे? ट्रेन लेट होने के कारण सैकड़ों छात्र नीट की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। पीयूष गोयल से अगले कुछ दिनों तक ठीक से काम करने के लिए कहा जाए। इसके बाद हम सब ठीक कर देंगे। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके उन्हें दूसरा मौका दिया जाए।’

National Hindi News, 6 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एचडी कुमारस्वामी ने की दोबारा परीक्षा की मांगः कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी भी बेंगलुरु में परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रों और उनके परिजनों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जो छात्र नीट में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए विशेष तौर पर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘हम्पी एक्सप्रेस के 6 घंटे की देरी के कारण उत्तरी कर्नाटक के जिलों के सैकड़ों छात्र परीक्षा देने से चूक गए। मैं पीएम मोदी, पीयूष गोयल और प्रकाश जावडे़कर से इस मामले में दखल देने की अपील करता हूं। साथ ही, अनुरोध करता हूं कि जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उन्हें एक और मौका दिया जाए।’