महाराष्ट्र में मंत्री को आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों को चतुराई दिखाते हुए धरदबोचा। घटना महाराष्ट्र के डेयरी विकास मंत्री महादेव जानकर के साथ हुई। उनसे 50 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों ने मंत्री को एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर सियासी करियर खत्म करने की धमकी दी थी।
मंत्री के सहयोगी को किया था फोनः महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मंत्री के सहयोगी अहिल्या देवी शेली-मेंधी विकास महामंडल के अध्यक्ष बालासाहेब डोडतले को फोन करके मंत्री का आपत्तिजनक वीडियो होने की बात कही थी।
National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस की चाल में उलझे आरोपीः मंत्री ने इसकी शिकायत बारामती थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपियों को पुलिस ने उनके ही जाल में फंसा दिया। मंत्री को पुलिस ने नाटक के रूप में आरोपियों से समझौता करने और पैसे लेने के लिए बुलाने को कहा। फिर मंत्री के सहयोगियों ने उनके साथ 30 करोड़ रुपए में समझौता पक्का किया और उन्हें 15 करोड़ रुपए की पहली किश्त लेने के लिए बुलाया। जैसे ही वे पैसे लेने पहुंचे पहले से जाल बिछाकर बैठी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
सुप्रिया सुले के खिलाफ लड़ा था पिछला चुनावः बाद में मीडिया के सामने पुलिस ने खुलासा किया कि बैग में काफी कम पैसे रखे हुए थे और यह कदम आरोपियों को पकड़ने की रणनीति के तहत उठाया गया था। उल्लेखनीय है कि जानकर ने 2014 में बारामती सीट से एनसीपी नेता सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने बीजेपी के समर्थन से राष्ट्रीय समाज पक्ष के चिह्न पर चुनाव लड़ा था।
