बजट-सत्र के पहले दिन मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दोनों सदनों को सामूहिक रूप से संबोधित करेंगे लेकिन एआईएडीएमके के 49 सांसदों ने इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। एआईएडीएमके की सर्वोच्च नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री जयललिता का जन्मदिन मंगलवार को है। ऐसे में पार्टी सांसदों ने संसद के ज्वाइंट सेशन में शामिल ना होकर पार्टी नेता के जन्मदिन समारोह में शामिल होने का निर्णय लिया है। पार्टी के सांसद मंगलवार को पार्टी नेता जयललिता का जन्मदिन मनाने चेन्नई के मशहूर पोएस गार्डन में इकट्ठा होंगे और वहां पार्टी के बेहतर नेतृत्व के लिए उनका धन्यवाद करेंगे।
वैसे तमिल कैलेंडर के अनुसार जयलिलात का जन्मदिन सोमवार को पड़ा है। जयललिता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर घर में एक छोटा कार्यक्रम रखा है। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर श्रीरंगम मंदिर जा कर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। श्रीरंगम मंदिर जयललिता के निर्वाचन-क्षेत्र में पड़ता है। यहां से जयललिता दो बार चुनाव जीत चुकी हैं।