जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित बाबगुंड में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार देर रात से शुक्रवार शाम तक मुठभेड़ हुई। इसमें 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं, 4 जवान भी शहीद हो गए हैं। इन जवानों में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर, बीएसएफ के एक जवान और जम्मू-कश्मीर के 2 पुलिसकर्मी शामिल हैं। फिलहाल प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
गुरुवार देर रात शुरू हुई थी मुठभेड़ : बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बाबगुंड गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने गुरुवार रात करीब 8 बजे घेराबंदी कर दी। साथ ही, घरों की तलाशी शुरू कर दी। रात करीब एक बजे सुरक्षाबल जब गांव में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, उस वक्त एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकी : जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ शुक्रवार शाम तक जारी रही। इसमें 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। वहीं, 4 जवान शहीद हो गए। इनमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर, बीएसएफ के एक जवान और जम्मू-कश्मीर के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। साथ ही, 8 जवानों के घायल होने की खबर है।
2 दिन में पाक ने 35 बार तोड़ा सीजफायर : जम्मू-कश्मीर में एक तरफ आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही है। बता दें कि 28 फरवरी की शाम भारत की तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि 2 दिन में पाकिस्तान 35 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।