दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 325 नए मामले आए और संक्रमण की दर 0.81 फीसद रही। मंगलवार को भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति थी। मंगलवार को कोरोना के 344 नए मामले आए थे और संक्रमण की दर 0.80 फीसद रही थी। हालांकि उस दिन चार मरीज की जान गई थी। बुधवार को केवल एक मरीज की ही मौत हुई।

इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,127 तक पहुंच गई है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 258 नए मामले आए थे और संक्रमण की दर 0.71 फीसद रही थी। सोमवार को एक भी मरीज की जान नहीं गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई थी।

बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 18,60,561 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 26,127 पर पहुंच गई है। दिल्ली में कोविड के मामले 13 जनवरी को 28,867 की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से घट रहे हैं। दिल्ली में इस समय कुल 4,526 निषिद्ध क्षेत्र हैं। इन इलाकों में 1,653 सक्रिय मरीज हैं। चौबीस घंटे में 4,075 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया है। इनमें 547 ने पहली और 3,113 ने दूसरी खुराक ली है। 15 से 17 साल की आयु के 1,292 टीका लगाया गया है।