उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से पूरे प्रदेश में लोग कोहरा और गलन से ठिठुरने को मजबूर हैं। मुजफ्फरनगर जिले में ठंड की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई। यहां गुरुवार रात का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया। इस ठंड में मोरना में एक मजदूर सहित जानसठ में एक बुजुर्ग व अधेड़ ने दम तोड़ा दिया। इनके परिजनों का कहना है कि मौत के पीछे ठंड ही कारण है। स्थानीय प्रशासन ने इन मौतों के संबंध में जानकारी होने से इंकार किया है। वहीं जिले का मुजफ्फरनगर मंडल क्षेत्र सबसे ठंडा दर्ज किया गया है। पहाड़ो से होकर आने वाली शीतलहर से पूरा क्षेत्र पटा है। पिछले 24 घंटे में यहां गलन बढ़ गई और इस सर्दी के बीच जनजीवन का बुरा हाल है। मौसम वैज्ञानिक पान सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। यहां का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियम और अधिकतम 11.6 डिग्री सेल्सियस है।
वहीं मीरापुर के गांव मुझेडा में एक बुजुर्ग दुकानदार खैराती की ठंड लगने से मौत हो गई। बिहारगढ़ के बुद्ध सिंह सैनी की रात अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहे थे उसी दौरान उनकी मौत हो गई। जानसठ कस्बा के कुलदीप बेटे मिट्ठन की भी ठंड लगने से मौत हो गई। कुलदीप के परिजनों ने बताया कि वह खेत पर काम करने गए थे उनकी घर आने पर ठंड के कारण उनकी मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने तीनों मौतों के संबंध में जानकारी होने से इंकार किया है। वहीं ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

दोस्तों संग अपहरण का नाटक रचने वाले गिरफ्तार :
फिल्मी स्टाईल में अपने अपहरण का नाटक रचने वाले आरोपी को पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह मामला पुलिस के लिए काफी सिरदर्द बना हुआ था। युवक ने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने के बाद आरोपी ने अपने ही परिजनों से दो लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने जब युवक को अपने साथियों संग गिरफ्तार किया तो उनके पास से एक चाकू और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है।
एसपी सिटी ने बताया कि झूठे अपहरण का नाटक करते हुए इन लोगों ने युवक दीपक के गले पर चाकू रखकर उसकी हत्या करने की धमकी देने वाला एक वीडियो दीपक के परिजनों को भी भेजा था जिसमें उसके परिजनों से दीपक की रिहाई के लिये दो लाख रूपये की फिरौती मांगी गई थी। एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिखेडा थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने अपनी टीम के साथ अपने ही अपहरण का नाटक रचने वाले दीपक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने बताया कि दीपक की निशानदेही पर अपहरण के झूठे मामले में उसका सहयोग करने वाले उसके दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी ने बताया कि झूठे अपहरण का नाटक करते हुए इन लोगों ने दीपक के गले पर चाकू रखकर उसकी हत्या करने की धमकी देने वाला एक वीडियो दीपक के परिजनों को भी भेजा था जिसके खुलासे में आखिरकार सिखेडा थानाध्यक्ष मनोज चौधरी और उनकी टीम को सफलता मिली।

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 5 में से एक की मौत :
जिले के बुढाना क्षेत्र के दोघट का रहने वाला गुलजार अपनी पत्नी सलमा व तीन बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर अपनी साली से मिलकर लौट रहा था। वह मोटरसाइकिल से अपने ससुराल जा रहा था तभी बुढ़ाना़ मुजफ्फरनगर मार्ग पर शाहडब्बर गांव के पास तेज गति से आ रही ट्रक ने गुलजार की बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में पति-पत्नी व तीनों बच्चे सड़क पर गिर गए। वहीं ट्रक के पहिए के नीचे सलमा के आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घायल गुलजार और उसके तीनों बच्चों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।