Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर में अल्पसंख्यक समुदाय के एक 11 साल के लड़के के जबरन कपड़े उतरवाए जाने के बाद कथित तौर पर धार्मिक नारे लगवाते हुए दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंदौर पुलिस (Indore Police) ने इस मामले के तीन नाबालिग आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

सोशल मीडिया पर 45 सेकंड का वीडियो वायरल

दरअसल, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया इलाके में बुधवार दोपहर यह शर्मनाक घटना सामने आई है। वायरल हो रहे 45 सेकंड के एक वीडियो में दिख रहा है कि एक बेहद डरा हुआ नाबालिग लड़का जोर-जोर से रो रहा है। वहीं 13 से 15 साल की उम्र के तीन नाबालिग आरोपी कथित तौर पर उसे धमकाते और उससे धार्मिक नारे लगाने के साथ-साथ ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाते देखे जा रहे हैं।

खिलौना के बहाने फुसलाकर सुनसान इलाके में बुलाया

इंदौर पुलिस ने कहा कि पीड़ित और तीनों आरोपी एक ही इलाके में रहते थे। उन सभी के माता-पिता मजदूर हैं। पुलिस ने बताया कि 11 साल का बच्चा दूसरे इलाके में शिफ्ट हो गया था। बाकी लड़कों ने उसे खिलौने देने की बात कहकर फुसलाया और इस बहाने कथित तौर पर उसे अपने इलाके के पास एक सुनसान इलाके में ले गए। वहीं इस घटना को अंजाम दिया गया।

आरोपियों पर IPC की इन धाराओं में केस दर्ज

पीड़ित 11 साल के बच्चे के माता-पिता की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (चोट पहुंचाना), 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत) और 365 (गलत काम के लिए अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Indore Temple Tragedy: 20 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन, CM शिवराज ने बताए कैसे हैं हालात | Video

पुलिस ने किया वीडियो वायरल नहीं करने की अपील

क्षेत्राधिकारी पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक ने कहा, “तीनों लड़कों को उनके माता-पिता द्वारा गारंटी देने के बाद थाने से जमानत दे दी गई है। हम उन्हें बाद में किशोर न्यायालय में पेश करेंगे। उनके मजदूर माता-पिता इस वाकये पर खुद हैरान थे और उन्होंने कहा कि वे सुधारात्मक उपाय करेंगे।” पुलिस ने मीडियाकर्मियों से वीडियो को आगे प्रसारित नहीं करने का अनुरोध किया है।