Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में तीन छात्रों के खुदकुशी (Suicide) करने की खबर है। मरने वाले तीनों छात्र नीट (Neet) की तैयारी में जुटे थे। मरने वाले तीनों छात्रों (Students) में से एक छात्र के उम्र 16, दूसरे की 17 और तीसरे की 18 साल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोटा में छात्रों (Student) के खुदकुशी करने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई केस सामने आए हैं।
नहीं मिला कोई Suicide नोट
मरने वाले दो छात्र अंकुश और उज्जवल बिहार के रहने वाले थे वो एक दूसरे के बगल वाले कमरों में रहते थे और दोस्त थे। इनमें से एक अपने इंजीनियरिंग कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था, जबकि दूसरा मेडिकल कॉलेज की प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी कर रहा था। घटनास्थल से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मरने वाला तीसरा छात्र प्रणव, मध्य प्रदेश से कोटा आया था और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एक प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
कोचिंग सेंटरों में बढ़ रहे हैं Suicide Case
इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आए छात्रों कोचिंग सेंटरों में कई आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं। इन छात्रों पर देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन लेने का भारी दबाव होता है। इस तरह के आत्महत्या के मामले कोचिंग सेंटरों में तैयारी के लिए आए छात्रों पर पड़ने वाले दबाव को बयां करती हैं। इनमें से कई ऐसे भी कॉलेज हैं जो अपने अंतिम दो वर्षों के साथ-साथ इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं। ऐसे कॉलेजों के छात्र अक्सर भारी तनाव की शिकायत करते हैं।
चिंतित छात्रों के लिए बनाई गई थी Hotline Centre
पूर्व में कोटा के किशोर आत्महत्याओं और खुदकुशी के मामलों को लेकर प्रशासन ने एक आत्महत्या से बचने के लिए छात्रों के लिए एक हॉटलाइन बनाई गई थी जहां चिंतित छात्र परामर्श ले सकते थे। 2016 में एक छात्रा ने प्रतिष्ठित IIT-JEE परीक्षा पास करने के बावजूद अपनी मौत के लिए कूदने से पहले सभी कोचिंग सेंटरों को बंद करने का आह्वान किया था। 2019 में राजस्थान सरकार ने ऐसे संस्थानों में पढ़ने वालों के बीच तनाव को कम करने के लिए कोचिंग केंद्रों के नियमन के लिए एक विधायी मसौदा तैयार करने के लिए एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया था। हालांकि अब तक मसौदे पर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई हैं।