दिल्ली और पंजाब के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता को भी मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। विधानसभा चुनावों को लेकर वह इन दिनों गुजरात में खूब रैलियां कर रहे हैं। शुक्रवार (2 सितंबर, 2022) को भी उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वादा किया कि अगर जनता गुजरात में आप को जिताएगी, तो वह मुफ्त बिजली देंगे और पुराने बिल भी माफ कर देंगे।
उन्होंने कहा, “दिल्ली में आज लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है, फ्री में बिजली मिलती है, जीरो बिल आता है। 24 घंटे बिजली और जीरो बिल। पूरी दुनिया में कहीं नहीं हुआ, यह भगवान श्रीकृष्ण का वरदान है मुझ पर। यह जादू सिर्फ अरविंद केजरीवाल को आता है और किसी को नहीं।”
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनी, वहां भी जीरो बिल आने लग गए। गुजरात में सरकार बना दो, सरकार बनने के तीन महीने के बाद आपका बिजली का बिल जीरो आएगा।
केजरीवाल ने कहा, “गुजरात में बिजली इतनी महंगी है इसलिए लोगों ने कई महीनों से बिल जमा नहीं किए, उनकी बिजली काट दी। हमारी सरकार बनेगी तो पुराने सारे बिल माफ और आने वाले समय में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त दी जाएगी। किसी सरकार ने मुफ्त बिजली नहीं दी, पूरे देश में सिर्फ 2 राज्यों में जीरो बिजली बिल आता है अब अगर आप जीतती है तो तीसरा गुजरात होगा।”
केजरीवाल ने यहां किसानों से कर्ज माफी का भी वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर आप सत्ता में आई तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने की व्यवस्था भी करेगी।
मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर केजरीवाल का तंज
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मनीष सिसोदिया पर छापेमारी के बाद से गुजरात में आप का वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ गया है। अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया तो यह बढ़कर 6 फीसदी हो जाएगा।” केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा, “अगर सिसोदिया को दो बार गिरफ्तार किया जाता है, तो हम गुजरात में सरकार बना सकते हैं।”
