सरकार ने बुधवार को सदन में बताया कि बीते दो वर्षों में दिल्ली पुलिस के 229 अधिकारियों के खिलाफ जबरन वसूली, भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, पद के दुरूपयोग सहित अन्य आरोप में कम से कम तीन या अधिक शिकायतें आई हैं। गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने आज राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि दिल्ली पुलिस को अपने 229 अधिकारियों के खिलाफ बीते दो साल में और चालू वर्ष में 15 फरवरी तक तीन या अधिक शिकायतें मिलीं। ये शिकायतें जबरन वसूली, भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, पद के दुरूपयोग और अनधिकृत निर्माण पर कोई कार्रवाई न करने सहित अन्य आरोपों को लेकर हैं।
चौधरी से उन सहायक पुलिस आयुक्तों के बारे में भी पूछा गया था जिन्हें गंभीर आरोपों के बावजूद पदोन्नति दी गई। इस पर चौधरी ने जवाब दिया कि समय समय पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग जो दिशानिर्देश जारी करता है उसके मुताबिक प्रमोशन किए जाते है। किसी अधिकारी के खिलाफ अगर विभागीय जांच हुई हो और आरोप पत्र जारी किया गया हो या अधिकारी निलंबित हो या उसके खिलाफ आपराधिक मामला हो तो उसकी पदोन्नति रोक दी जाती है।