दिल्ली के सुभाष नगर (Subhash Nagar) इलाके में सोमवार तड़के तकरीबन चार बजे एक मल्टी स्टोरी पार्किंग (Multi Storey Parking) में आग लग गई। इससे 21 कारें जलकर राख हो गईं। पुलिस का कहना है कि सुबह आग लगने की खबर मिलने पर छह दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन पार्किंग की सीसीटीवी में सुबह तीन बजे एक अज्ञात शख्स को वहां घूमते देखा गया था। उसकी तलाश चल रही है। माना जा रहा है कि आग लगने के पीछे उस शख्स का हाथ हो सकता है।
जांच के लिए बनाई गई टीमें
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि संदिग्ध शख्स की पहचान हो गई है। वैसे पुलिस ने आधिकारिक स्तर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है। दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह चार बजे मिली थी। छह गाड़ियां मौके पर गईं। आग काफी फैल गई थी। उसको बुझाने में काफी देर लगी। पूरी तरह से आग लगभग 6 बजे बुझ सकी। दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। स्थिति को देखकर लगता है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई हैं। घटना की तह में जाने की कोशिश लगातार चल रही है।
कांग्रेस नेता ने शेयर किया घटना वीडियो
कांग्रेस नेता आदित्य गोस्वामी ने घटना को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। उनका कहना है, “मेरे वार्ड सुभाष नगर में सुबह 3 बजे के आस-पास किसी असामाजिक तत्व ने MCD की मल्टी लेवल कार पार्किंग में आग लगा दी, जिसमें लगभग 30-35 गाड़ियां जलकर ख़ाक हो गई हैं। मैं सुबह से ही मौके पर मौजूद हूं और दोषी को पकड़वाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं।”
मालूम हो कि दिल्ली में हाल के दिनों में कारों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ दिनों पहले सदर बाजार में आग लगी थी। उसमें कई कारें जलकर खाक हो गई थीं। इससे पहले नोएडा में भी वाहनों में आग लगी थी। सारे मामलों की जांच पुलिस कर रही है। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर वाहनों में आग लगने की घटना पहली बार सामने आई है।