2019 Lok Sabha Election से ठीक पहले सीनियर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने अचानक मोदी सरकार की तारीफ कर सबको हैरत में डाल दिया। दरअसल उनका ये बयान सड़क निर्माण की बढ़ती गति को लेकर था। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में यूपीए की तुलना में ज्यादा तेजी से सड़कें बनी हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कई बार यह दावा कर चुके हैं, ऐसे में इस दावे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की मुहर से बीजेपी के खेमे के चेहरे खिलना तय हैं। हाल ही में गडकरी के रवैये को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।

क्या है चिदंबरम का पूरा बयानः ANI के मुताबिक चिदंबरम ने कहा, ‘मेरा मतलब है कि यदि देश की सबसे अयोग्य सरकार ने भी कुछ काम ऐसे किए हैं जो देश के लिए अच्छे हैं तो आप उन्हें कैसे खारिज कर सकते हैं? मेरा मानना है कि एनडीए सरकार का नेशनल हाइवे प्रोग्राम उनकी सफलता है। वे हर दिन हमारी तुलना में ज्यादा किमी तक सड़क निर्माण कर रहे हैं। मुझे लगता है सिस्टम बन चुका है ऐसे में अगली सरकार और तेजी से सड़क निर्माण करेगी।’

 

गडकरी पर फोकस के सियासी मायनेः यह महज इत्तेफाक भी हो सकता है कि चिदंबरम की तरफ से जिस मंत्रालय के काम की तारीफ की उसका जिम्मा नितिन गडकरी के पास है। लेकिन पिछले कुछ समय में जिस तरह से गडकरी के बयानों को कांग्रेस का समर्थन मिला है उसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुलेआम गडकरी के बयानों की तारीफ कर चुके हैं। सोनिया गांधी संसद के अंदर ही मेज थपथपाकर उन्हें सराहा था। इससे पहले खुद संघ के नेता नितिन गडकरी को उप-प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कहीं न कहीं 2019 में मोदी खेमे को कमजोर करने की कांग्रेस की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि वे खुद को प्रधानमंत्री की रेस से बाहर बता चुके हैं।