2019 Lok Sabha Election से पहले कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी लेने वाली महासचिव प्रियंका गांधी पर बयानबाजी का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेठी दौरे से एक दिन पहले सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में कुछ होर्डिंग्स लगे हैं। इनमें प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया गया है। होर्डिंग में कहा गया है कि प्रियंका गांधी आगामी चुनावों में नाकाम साबित होंगी। बताया जा रहा है कि ये होर्डिंग्स पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक अरुण सिंह ने लगाई है।

क्या लिखा है होर्डिंग में: रायबरेली के कैनाल रोड पर लगे इस होर्डिंग में कहा कि ‘टूट जाएगा डंका, फुस्स हो जाएंगी प्रियंका।’ इस होर्डिंग में युवक ने अपना नंबर भी लिख दिया है। दूसरी तरफ होर्डिंग देखने के बाद गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए इसे तुरंत हटाने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा, ‘इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी महिला विरोधी है और वह गांधी परिवार की बेइज्जती का कोई मौका नही छोड़ती है।’

pRIYNAKA
प्रियंका गांधी के खिलाफ लगे पोस्टर (फोटो सोर्सः Twitter@pritgupta)

उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी को महीने भर पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महासचिव बनाकर उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी बनाया है। उन्हें पार्टी ने देश के सबसे बड़े सियासी सूबे की 80 में से 42 सीटों की जिम्मेदारी दी है। उनके साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है जिन्हें 38 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

[bc_video video_id=”6000754026001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

गौरतलब है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के गढ़ अमेठी जा रहे हैं। वह जनसभा को संबोधित करेंगे और विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे। अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चुनाव क्षेत्र है जबकि रायबरेली कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का चुनाव क्षेत्र और दोनों पास-पास ही स्थित हैं ।