चुनावों के दौरान एक पार्टी के नेता दूसरे पार्टी के नेताओं पर टिप्पणी करते नज़र आते है। ऐसे ही 2015 बिहार विधानसभा में चुनावी रैलियों के दौरान आरोप – प्रत्यारोप का दौर चल रहा था।

एक रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गठबंधन का मज़ाक बनाते हुए कहा था कि सूत्रों से पता चला है कि किसी ने लालू जी को पूछा कि लालू जी क्या आपका बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता? ये सवाल सुनकर लालू जी की लार टपकने लगी। वही दूसरी तरफ लालू यादव ने भी नरेंद्र मोदी को आड़े हांथों लेते हुए कई सवाल दागे थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बोलते हैं कि 56 इंच का सीना है। हमने नापा तो 32 इंच का ही निकला।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 2015 विहार विधानसभा चुनाव में अपनी -अपनी पार्टियों की जीत तय करने के लिए कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। दोनों ही नेता एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगाने में पीछे नहीं थे। एक चुनावी रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुझे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि किसी ने लालू जी पूछा कि क्या हमारा अपना मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है? उन्होंने पूछा कि क्या आपका बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है? लालू जी को यह सवाल सुनते ही मुँह में पानी छूट गया। वही एक दूसरे व्यक्ति ने पूछा की कि अगर हम चुनाव हार जाते है तो विपक्ष का नेता कौन बनेगा?

इसपर लालू जी ने उत्तर दिया कि मैंने तो नीतीश बाबू को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वादा किया है। लेकिन विपक्ष के नेता बनाने का वादा नहीं किया है। अगर हमारी पार्टी हारती है तो मेरा बेटा ही विपक्ष का नेता बनेगा। लालू जी से पूछना चाहता हूं कि बिहार की जनता जानना चाहती है कि विपक्ष का नेता कौन होगा।

दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि हमने नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने की लड़ाई छेड़ दी है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा था कि कौन है यह नरेंद्र मोदी? उन्होंने उसी रैली के दौरान अपनी बात बढ़ाते हुए कहा था कि बोलते हैं कि 56 इंच का सीना है। वोट लेने के लिए कहते है कि पाकिस्तान को पटक देंगे हम चीन को खदेड़ देंगे। जो ये 56 इंच का सीना बताते है, वो हमने नपा था वो 32 इंच का ही निकला। उन्होंने नरेंद्र मोदी से पूछा था कि कहां गया अच्छे दिनों का वादा ? क्या चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाया गया? क्या महंगाई पर लगाम लगी?