Malegaon Blast News in Hindi: 2008 के मालेगांव बम धमाके के मामले में NIA की स्पेशल कोर्ट के फैसले को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी बयान सामने आ गया है। उमा भारती ने ANI से कहा, “मैं इतनी खुश हूं कि मेरे पास इसे बताने के लिए लफ्ज नहीं हैं।”

29 सितंबर, 2008 को रमजान के महीने में मुस्लिम बहुल इलाके मालेगांव के भीकू चौक में बम धमाका हुआ था। इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और 101 लोग घायल हो गए थे।

बताना होगा कि एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित, मेजर (रिटायर्ड) रमेश उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी, अजय रहीरकर, सुधाकर धर द्विवेदी उर्फ शंकराचार्य और समीर कुलकर्णी को बरी कर दिया है।

मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपी बरी

जब मैं प्रज्ञा से मिली तो मैं रोई…

हिंदुत्व की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कहा, “जब प्रज्ञा नासिक जेल में थीं, मुझे एक पुलिस अधिकारी के जरिये पता चला कि उन्हें बहुत प्रताड़ित किया गया था। मैं उनसे तब मिलने गई थी जब कोई उनसे मिलने नहीं जाता था। जब मैं उनसे मिली तो मैं रोई… जिस तरह से उन्हें प्रताड़ित किया गया, वह किसी भी महिला के लिए सहन करना बहुत मुश्किल है।”

मध्य प्रदेश की पूर्व CM उमा भारती ने कहा, “मैं पूछना चाहती हूं कि पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी, वामपंथी, समाजवादी और कांग्रेस के नेताओं को क्या सजा मिलनी चाहिए, जिन्होंने भगवा आतंक शब्द को स्थापित करने की कोशिश की?… उनके खिलाफ असमान्य कार्रवाई की जानी चाहिए।”

कौन हैं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर? जानिए उन पर क्या थे आरोप

NIA की स्पेशल कोर्ट के जज ए.के. लाहोटी ने आदेश दिया है कि विस्फोट के सभी छह पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख और सभी घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएं। एनआईए कोर्ट ने आरोपियों को UAPA आर्म्स एक्ट से भी बरी कर दिया। 

भगवा को बदनाम किया गया- प्रज्ञा सिंह ठाकुर

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ANI से कहा, “आज भगवा की जीत हुई है, हिंदुत्व की जीत हुई है और जो भी दोषी हैं ईश्वर उन्हें सजा देगा।” भोपाल से सांसद रह चुकीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, “मैं जीवित हूं क्योंकि मैं एक संन्यासी हूं। उन्होंने एक षड्यंत्र के तहत भगवा को बदनाम किया। आज भगवा की जीत हुई है, हिंदुत्व की जीत हुई है, और जो दोषी हैं उन्हें ईश्वर सजा देगा।”

‘आज भगवा, हिंदुत्व की जीत हुई…’