उत्तर प्रदेश में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि गोली लगने एक महिला घायल हो गई। आगरा के खांडौली में भी जुलूस मार्ग को लेकर हुए विवाद में झड़प हुई है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की गश्ती पर है। खंदौली के नगला आशा से होकर पोईया घाट मूर्ति विसर्जन करने जा रहे घड़ी जीवनराम के दो गुटों में पहले निकलने को लेकर मारपीट हो गई, जिससे वहां से सैकड़ों की संख्या में निकल रहे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।

बागपत जिले बड़ौत में तनाव उस वक़्त गहरा गया जब पास स्थित दिगम्बर जैन कॉलेज की दो छात्राएं रावण दहन देखने आए थी, लड़कियों जब इस दौरान कुछ मनचलों की शिकायत की तो विवाद बढ़ गया, जिसके बाद झड़प हो गयी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया। पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस दौरान मामूली हाथापाई हुई है और आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है।”

सरकारी अधिकारी के अनुसार एक तरह की घटनाओं में करीब दर्जनभर लोग घायल हुए है। हिंसा की अधिकतर घटनाएं आगरा, कौशांबी और सुल्तानपुर से है। कौशांबी में स्तिथि नियंत्रण से बाहर निकल गई, इस दौरान हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गए।

जौनपुर के कुसा गांव में विसर्जन जुलूस के दौरान एक ट्रेक्टर ने सात साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं प्रतापगढ़ में खुजलन देवी धाम नहर में विसर्जन के दौरान 15 साल की किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कुटिलिया गांव के लोकेश के रूप में हुई है। प्रतापगढ़ जिले के ही विक्रमपुर गांव में उत्सव के दौरान चली गोली 35 साल की अनीता सिंह को जा लगी।