Uttarakhand Road Accident: सोमवार (14 नवंबर) को उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक स्कूली बस का एक्सीडेंट (School Bus Accident) हो गया। ये बस स्कूली बच्चों (Students) को ले जा रही थी। बस पलटने की वजह से हुए इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग हादसे में घायल (Injured) हुए हैं। ये हादसा उत्तराखंड के सितारगंज (Sitarganj) इलाके में हुआ। ये बस स्कूली बच्चों को बाल दिवस (Children’s Day) के दिन बच्चे पिकनिक मनाने लेकर जा रही थी तभी ये हादसा हुआ। बस में कुल 51 बच्चे सवार थे इस हादसे में एक छात्रा और एक शिक्षक की मौत हो गई।

बस के पलटने के बाद स्थानीय लोग स्कूली बच्चों की मदद के लिए आगे आए। हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार का माहौल था। अधिकारियों को इस हादसे के बारे में सूचना दी गई जिसके बाद वो राहत और बचाव के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। हादसा गंभीर था जिसमें एक छात्र और एक शिक्षक की मौत हो गई लेकिन बाकी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर जताया शोक

हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक और छात्र की मौतों पर शोक व्यक्त किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मुझे नयागांव भट्टे (सितारगंज) के वेदाराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और कई छात्र और छात्राओं के घायल होने की बेहद दुखद सूचना मिली है। बस हादसे में सभी घायलों को प्रशासन ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है।’

हादसे में मृतकों के परिवारों को दो लाख का मुआवजा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इसके अलावा हादसे में सभी घायलों के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से निशुल्क इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे की मजिस्ट्रीयल जांच के भी निर्देश दिये हैं।