राजस्थान के कोटा में करीब 50 कोचिंग स्टूडेंट्स की भीड़ ने गुरुवार रात दो छात्रों पर चाकू और सरिए से हमला किया। इसमें बिहार के छात्र सत्यप्रकाश की मौत हो गई है, जबकि दूसरा छात्र संदीप गंभीर रूप से घायल है। उस पर चाकुओं से कई बार वार किया गया था। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस वक्‍त हमला हुआ तो स्‍थानीय लोग छात्रों को बचाने के लिए आगे आए, लेकिन पुलिस दूर खड़ी पुलिस तमाशा देखती रही।

सत्यप्रकाश उर्फ प्रिंस (19) मैस में बाकी स्टूडेंट्स के साथ खाना खा रहा था। तभी 40 से 50 स्टूडेंट्स का गुट चाकू-सरियों से लैस होकर आया और उस पर हमला बोल दिया। वहीं खाना खा रहे संदीप (18) ने जब हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो उस पर भी चाकू से वार किए गए। पुलिस ने इस मामले में कई कोचिंग स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 10 हमलावरों की पहचान कर ली है, जबकि बाकी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। हमले का मुख्य आरोपी अभिषेक तिवाड़ी बताया जाता है, जो कि फरार है।

बीजेपी विधायक भवानी सिंह बोले- मौहाली खराब कर रहे हैं बिहार के छात्र

इस बीच बीजेपी विधायक भवानी सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि बिहार के छात्र शहर का माहौल खराब कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि बिहार के छात्र शहर का माहौल खराब कर रहे हैं और उन्हें अवश्य ही शहर से बाहर किया जाना चाहिए।