Faridabad : फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने गुरुवार को एक एक गिरोह के दो सदस्यों को कथित तौर पर दिल्ली में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने और देश भर में 1,700 से अधिक लोगों को ‘घर से काम’ की पेशकश के बहाने ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद पुलिस ( (Faridabad Police) ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 14 फोन, 13 सिम कार्ड और 64 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

आरोपियों की पहचान बिहार (Bihar) के रहने वाले प्रभात (Prabhat) और ओम प्रकाश (Om Prakash) के रूप में हुई है। फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने बताया कि गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार हैं। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि गिरोह का मास्टरमाइंड प्रभात रोहिणी इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था और आरोपी ने देश भर में 1,784 लोगों को ठगा था।

शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता उबे सिंह ने कहा कि आरोपी सोशल मीडिया पर उच्च वेतन और ‘वर्क फ्रॉम होम’ के अवसरों की पेशकश करने का दावा करते हुए विज्ञापन पोस्ट करते थे। ताकि लोग लालच में आकर उनसे संपर्क करें। वह मॉक इंटरव्यू आयोजित करते थे और भर्ती प्रक्रिया आयोजित करते थे। इसके बाद आरोपी संभावित नौकरी चाहने वालों से इंटरव्यू , पंजीकरण, जीएसटी, प्रशिक्षण, कूरियर शुल्क और बीमा के लिए अलग-अलग शुल्कों के लिए पैसे लेते थे और बाद में पैसे लेने के बाद अपने फोन बंद कर देते थे।

फरीदाबाद पुलिस ने फरीदाबाद के एक निवासी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की। जिसमें आरोप लगाया गया था कि इसी तरह के तौर-तरीकों का इस्तेमाल करके उससे 1.27 लाख रुपये की ठगी की गई थी। साइबर थाना फरीदाबाद के प्रभारी निरीक्षक बसंत के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है।

आरोपियों ने कबूला है जुर्म

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। इन आरोपियों ने कई राज्यों में पीड़ितों को निशाना बनाने की बात कबूल की है। उत्तर प्रदेश में वे 563 ऐसी घटनाओं में शामिल रहे हैं, इसके बाद राजस्थान में 212, तेलंगाना में 141, दिल्ली में 138, महाराष्ट्र और गुजरात में 101 और हरियाणा में 59 अन्य घटनाओं में शामिल हैं रहे हैं।