UP Police Action on China Citizens Living in Noida with Invalid VISA: दिल्ली से सटे नोएडा (गौतमबुद्धनगर) जिले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां अवैध वीजा के साथ रह रहे 15 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया उनके साथ एक महिला भी शामिल थी। सोमवार को यूपी पुलिस ने सत्यापन अभियान के तहत कार्रवाई शुरू की थी जिसमें पकड़े गए ये चीनी नागरिक बगैर वैध वीजा के रह रहे थे। मामले पर यूपी पुलिस ने सोमवार (22 अगस्त) को बयान जारी कर कहा, “सत्यापन अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर में अवैध रूप से रह रहे 15 चीनी नागरिकों (एक महिला सहित) को स्थानीय पुलिस के सहयोग से स्थानीय खुफिया इकाई ने सोमवार को हिरासत में लिया। उन्हें दिल्ली के डिटेंशन सेंटर में भेजा जा रहा है और बाद में उन्हें उनके देश भेज दिया जाएगा।”

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि जून में एक चीनी नागरिक की गिरफ्तारी के मद्देनजर यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में रहने वाले विदेशियों के सत्यापन के लिए पुलिस ने ये कार्रवाई शुरू की थी। चीनी नागरिक जो अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे अब उनकी जांच संदिग्ध हवाला लिंक को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स कर रही है।

जून के बाद से 45 चीनी नागरिक गिरफ्तार

इस बीच यूपी पुलिस ने सोमवार को बताया कि हिरासत में लिए गए 15 चीनी नागरिकों में से दो ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे जबकि बाकी नोएडा के अलग-अलग इलाकों में रह रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि गौतम बुद्ध नगर में रहने वाले विदेशियों के लिए सत्यापन अभियान जारी रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि जून के बाद से चीन के 45 लोगों को उत्तर प्रदेश जिले में अवैध रूप से रहने के लिए हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है।

2 साल में 117 चीनी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया

गिरफ्तार किए गए इन चीनी नागरिकों में से कई कई नागरिकों को निर्वासित भी किया गया है। 2 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा को बताया कि 2019 से 2021 के बीच 117 चीनी नागरिकों को वीजा के उल्लंघन के लिए डिपोर्ट किया गया था। राय ने कहा कि 2019 से 2021 के बीच 81 चीनी नागरिकों को भारत छोड़ो नोटिस दिया गया था, 117 को निर्वासित किया गया था और 726 को वीजा शर्तों और अन्य अवैध कृत्यों के उल्लंघन के लिए प्रतिकूल सूची में रखा गया था।