उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 साल के सार्थक त्रिपाठी ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने अपने पिता की नौकरी बहाल करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि सार्थक के पिता सत्यजीत विजय उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज ( यूपीएसई) में काम करते थे, जहां उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। सार्थक पीएम मोदी को अब तक 37 बार चिट्ठी लिख चुके हैं।
National Hindi News, 8 JUNE 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
मिल रही धमकियांः सार्थक ने बताया कि पीएम को लिखी चिट्ठी में वे अपने पिता की नौकरी चले जाने के बाद अपनी पारिवारिक समस्याओं के बारे में लिखते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में सार्थक ने कहा,’मैंने मोदी बाबाजी से आग्रह किया है कि वे मेरे पिता की मदद करें, नौकरी चली जाने के बाद हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है’ सार्थक ने बताया कि उन्हें अब तक पीएम की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ चिट्ठी लिखने के बाद से उनके पिता को धमकी भरे फोन आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि कोई कॉलर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं।
मोदी है तो मुमकिन है: सार्थक ने कहा कि वे चाहते हैं कि जिन लोगों की वजह से उनके पिता को नौकरी से निकाला गया, उन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए। साथ ही नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी और कहा, ‘मैंने मोदी का नारा’ मोदी है तो मुमकिन है, कई बार सुना है, मुझे उम्मीद है कि पीएम मेरी बात जरूर सुनेंगे। बकौल सार्थक वह साल 2016 से अब तक पीएम मोदी को 36 चिट्ठियां लिख चुका है। वह अपनी हर चिट्ठी में पीएम मोदी से उनके पिता को उनकी नौकरी वापस दिलाए जाने की विनती करता है।