दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई। बीते दिन कुल 1,104 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण की दर घटकर 2.09 फीसद रह गई है। जबकि महामारी से पीड़ित 12 और मरीजों ने बीते 24 घंटों में दम तोड़ दिया। दिल्ली सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में आज 52848 लोगों की कोरोना जांच की गई। बीते 24 घंटों में आई रपट के मुताबिक संक्रमण की दर घटकर तीन फीसद से कम गई है। इसके साथ ही बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अब तक कुल मामले बढ़कर 18,48,619 हो गए व आज को मिला कर मृतकों की संख्या 26035 पर पहुंच गई है।

अभी भी विभिन्न अस्पतालों में कुल 250 मरीज आक्सीजन के सहारे इलाज करा रहे हैं इनमें से 70 मरीजों की हालत गंभीर है और वे जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटीलेटर पर रखे गए हैं। कुल 732मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के सर्वाधिक (28,867)सामने आए थे तब संक्रमण दर 30.6 फीसद थी। इसके बाद से रोजाना आने वाले मामलों में गिरावट देखी जा रही है।